लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ द्वारा निवास और आय संबंधी प्रमाण पत्र आवेदन का तत्काल किया गया निराकरण 

तत्काल सुविधा का लाभ पाकर आवेदक हुए प्रसन्न, जताया आभार

 

अनूपपुर I लोक सेवा गारंटी/जनसेवा के माध्यम से प्रचार-प्रसार गतिविधि के माध्यम से लोक सेवा केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक आवेदक को शीघ्रता से आय/निवास प्रमाण पत्र तत्काल प्रदान किये जा रहे है। इसीक्रम में आज लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में माधवी साहू एवं भारती मुड़े को तत्काल निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया। ग्राम छिल्पा निवासी माधवी साहू का आवेदन उनके भाई द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिसका निरकरण 10 मिनट में प्राधिकृत अधिकारी तहसीलदार  गौरीशंकर शर्मा द्वारा कर दिया गया। जिससे आवेदक प्रसन्न है और लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा तत्काल निराकरण कर सेवा प्रदान करने के लिए आभार वक्त किया। अनूपपुर निवासी भारती मुड़े द्वारा अपने पति  निर्गुण मुड़े का निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया था जिसका निरकरण तुरंत कर दिया गया है। भारती मुड़े द्वारा कहा गया कि निवास प्रमाण पत्र मिलने से उन्हें काफी सहूलियत होगी। 
इसी तरह तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बहपुर निवासी मद्रेश कुमार पिता शिव कुमार अपने बच्चो को माडल स्कूल में अध्ययन करा रहे है जिसके लिए इनको आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी, जिसके लिए मद्रेश कुमार ने लोक सेवा केन्द्र पुष्पराजगढ़ पहुंचकर जानकारी प्राप्त की और आवेदन दर्ज कराया। प्राधिकृत अधिकारी तहसीलदार  अनुपम पाण्डेय द्वारा मात्र 10 मिनट में आय एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र के आवेदन का निराकरण कर दिया गया है। जिससे आवेदक बहुत प्रसन्न हुए।