हर घर नल से जल कार्यों के प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा कार्यों के पूर्णता के संबंध में बैठक में कार्यवार समय-सीमा की गई निर्धारित

हर घर नल से जल कार्यों के प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा
कार्यों के पूर्णता के संबंध में बैठक में कार्यवार समय-सीमा की गई निर्धारित
अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हर घर नल से जल के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्रीएच.एस. धुर्वे तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जल जीवन मिशन के उपयंत्री उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने उपयंत्रीवार लक्ष्य अनुसार किए गए कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कार्यों के पूर्णता के संबंध में समय-सीमा सुनिश्चित करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न कार्यों को किए जाने के संबंध में उपयंत्रियों द्वारा कार्यवार जानकारी दी गई तथा कार्यों के पूर्णता के संबंध में समय-सीमा से अवगत कराया गया। बैठक में कलेक्टर ने अमले को मैदानी स्थिति की किसी भी समस्या को तत्समय अवगत कराने के निर्देश दिए गए, ताकि समस्या का तत्काल निराकरण कर कार्यों को पूर्ण की जा सके। उन्होंने सभी उपयंत्रियों को ताकीद किया कि बैठक में तय समय-सीमा के अनुरूप कार्यवाही की जाए, ताकि जनता को नल-जल योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्धारित समयावधि में कार्यों की पूर्णता नही होने पर संविदाकारों तथा उपयंत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को दी गई समय-सीमा में लक्ष्यगत कार्यों को पूर्ण कराए जाने की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा तथा अंतर्विभागीय समस्याओं का समाधान तत्काल सुनिश्चित करने व कहीं भी दिक्कत होने पर उन्हें अवगत कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे हुए बसाहट में जल निगम के द्वारा कार्यों को पूर्ण कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने 31 दिसम्बर तक किसी भी परियोजना में बोरवेल उत्खनन कार्य बचा न हो इसे सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने हर घर नल से जल ग्रामों का शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।