पाली वनपरिक्षेत्र के ग्राम बरहाई से लगे बरम टोला बीट में क्षत विक्षत अवस्था मे मिला युवक का शव,एस डी ओ फारेस्ट ने कहा हत्या की आशंका

उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र के ग्राम बरहाई से लगे बरम टोला बीत में एक क्षत विक्षत अवस्था मे युवक का शव मिला है जिसकी सूचना सरपंच ने वन विभाग एवम पुलिस को दी सूचना मिलते ही वन एम पुकिस महकमा मौके पर पहुच कर घटने की जानकारी ली है वही शव की शिनाख्त नःही हो पाई है शव की हालात काफी खराब हो चुकी है जिससे शव की पहचान करने में दिक्कतें आ रही है वही इस सम्बंध में वन विभाग के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पाली एस डी ओ फारेस्ट दिगेंद्र सिंघ पटेल ने बताया है की शव की जिस तरह से हालात है इससे यह प्रतीत होता है की शव का हाथ पैर किसी धारदार हथियार से काटा गया है क्योकी यदि टाइगर य कोई अन्य जानवर किल करता है तो इस तरह के शार्प काटने के निशान नःही होते है वही हमारे स्टाफ के द्वारा भी आस पास सर्चिंग कराई गई है कही किसी जानवर के भी पग मार्क नःही मिले है जिसे यह स्पष्ठ होता है की यह जानवर नःही बल्कि किसी के द्वारा हत्या की गई है और शव को जलाया गया है वही पुलिस का कहना है की शव का पी एम कराया जाएगा इसके बाद ही मौत जैसे कैसे हुई इसकी पुष्टि की जा सकेगी वही ग्रामीणों से भी बात की गई तो उनका कहना है की कुछ भी हो सकता है जंगली जनवरो की भी मोजूदीगी यहां बनी रहती है फिलहाल पुलिस ने पी एम के बाद ही कुछ कह पाने की बात कर रही है साथ ही उक्त शव की शिनाख्त भी पुलिस करने में जुटीं हुई है।वही घटना स्थल से लगे ग्राम बरहाई का एक युवक संतोष सिंघ पिता शिवप्रसाद सिंघ बीते सोमवार से लापता बताया गया है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर उक्त लापता युवक की माँ भी पहुची है फिलहाल अभी उक्त मा को शव का परीक्षण नही कराया जा सका है जिससे अभी भी जंगल मे मिला युवक अज्ञात है।