पांच हाथियों के अब तक का विचरण विवरण- शशिधर अग्रवाल

पांच हाथियों के अब तक का विचरण विवरण
पांच हाथियों का समूह सोमवार की सुबह से वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अंतर्गत सोनमौहरी बीट के बेलिया फटाक से राजा सिंह के पेट्रोल पंप के पीछे बगार खेत की झाड़ियो में दिन भर विश्राम करने बाद दोपहर 3:00 बजे के बाद से 6:30 बजे के मध्य तक अनेकों बार झाड़ियां तथा बगार खेत से निकलकर अनूपपुर.जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य बेलिया फाटक एवं राजा पेट्रोल पंप के बीच से दूसरी तरफ खेतों में उतर कर रेलवे लाईन पार करने का प्रयास करते रहे किंतु ग्राम पगनाएगोबरीएठेगरहा आदि गांव के ग्रामीणो के द्वारा रोकने की कोशिश करते रहने एवं बीच.बीच में यात्री एवं मालगाड़ियों के आवागवन के कारण हाथियों का समूह पुनःवापस आकर में मुख्य मार्ग में चलते हुए बगार खेत की ओर चले जा रहे थे इस बीच अनेकों गांव के ग्रामीणों की सैकड़ो की संख्या में एकत्रित भीड़ के कारण तथा बीच.बीच में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा हाथियों पर पत्थर एवं गुलेल से मारने के कारण हाथी परेशान हो कर उत्तेजित हो जाते रहे जो भीड़ पर हमला करने के लिये दौड़ाते रहे हैंएस्थिति के अनियंत्रित होते देखते हुए वन मंडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जैतहरी एवं अनूपपुर थाने की पुलिस एवं वन विभाग के अमले द्वारा ग्रामीणों को समझाइए देकर हाथियों के समूह से दूर किया गया किया गया इस बीच अचानक तेज पानी आने के कारण हाथियों का समूह फिर से बगार खेत की झाड़ियां के बीच जाकर बेलिया से अमगवां मुख्य मार्ग को पार करते हुए रात 7रू00 बजे से अब तक रामू सिंह गोंड एवं उनके परिवार के अन्य लोगों के खेतों में लगी धान की फसल को चर रहे हैं ।
वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है वन विभाग का अनूपपुर एवं जैतहरी का स्टाफ हाथियों की निगरानी एवं ग्रामीणों को समझाइए देने में लगा है।