वन परिक्षेत्र कोतमा के (घासीकछार) विछिपाडाड में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोतमा। अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोलमा वन मंडल अनुपपुर अंतर्गत दिनांक 19.01.2024 को (पासीकछार) बिछियाडाड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालूमाहा, अतार व जमुना कॉलरी के 120 छात्र छात्राओं की उपस्थिति में अनुभूति कार्यकम का आयोजन प्रातः 7ः30 से सायं 4ः30 बजे तक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एपीसीसीएफ भीपाल मोहन लाल मीणा, वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुशील कुमार प्रजापति कार्यक्रम में उपस्थित थे, साथ ही एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के माह प्रबंधक एच एस मदान, डिप्टी जीएम रघुवंती भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुशील कुमार प्रजापति ने बच्चों से कहा कि वनों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होती है, साथ ही वनों में रहने वाले वन्यप्राणियाँ का संरक्षण, वनों की रक्षा के लिए आवश्यक है। हमें वनों को कटने वन्यप्राणियाँ के अवैध शिकार को रोकने का प्रयास करना चाहिए। बच्चे भविष्य की पीढ़ी है, जिन्हें आने वाले समय में प्रकृति की संरचना बनाए रखना में अहम भूमिका निभानी होगी। श्री प्रजापति द्वारा बच्ची को वन विभाग की संरचना वनरक्षक से लेकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक तक के पद व उनके पदीय दायित्वों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल मीणा, एपीसीसीएफ भोपाल के द्वारा बच्चों को वीं के प्रकार, व वन्यप्राणी प्रजातियों के बारे में बारीकी से समझाया गया और अनुभूति कार्यकम का मूल उद्देश्य बताकर, बच्चों व उपस्थित स्टाफ, शिक्षकों को पर्यावरण की रक्षा का शपथ भी दिलाया। महाप्रबंधक एच एस मदान द्वारा अनुभूति कार्यकम को देश के भविष्य बच्चों के लिए काफी प्रेरणादायक बताया और ऐसे कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा आयोजन व अधिक संख्या में बच्चों को शामिल करने को भी कहा। अनुभूति कार्यकम के प्रेरक राजू केवट वनपाल, सतीश बैगा, कार्यवाहक वनपाल, अभिलाष सोनी वनरक्षक ने बच्चों को वन भ्रमण कराते हुए वनी में पाए जाने वाले विभिन्न तरह की पेड़ पौधों, औषधि पेड़ी की जानकारी दी तथा वन सुरक्षा, पानी के संग्रहण के साथ पेड़ों को न काटने व 1.1 पौधा लगाने व उसके संरक्षण ले लिए शपथ दिलाई। ए के निगम वन परिले जाधिकारी कोतमा द्वारा बच्चों को वनों से होने वाले लाभ व पानी के संरक्षण व संवर्धन के लिए बताया गया। कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुसी दौड प्रतियोगिता में था. उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुना की लक्ष्मी केवट ने प्रथम स्थान अर्जित किया। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भालुमाड़ा की अंकिता यादव ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। था, उच्च माध्यमिक विद्यालय लतार की नैना केवट ने तृतीय स्थान अर्जित किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा गिफ्ट भी दिया गया। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुना की अपणों ने पथम स्थान व अनुष्का ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। था, उच्च माध्यमिक विद्यालय लतार की श्वेता तिवारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा गिफ्ट भी दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में था, उच्च माध्यमिक विद्यालय लतार की पिंकी केवट ने प्रथम स्थान, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुना के छात्र बाबी केवट ने द्वितीय स्थान एवं शा. उ. मा. वि, भालूमाड़ा की अभिप मानों ने तृतीय स्थान अर्जित किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रतिभागियों को वन विभाग दद्वारा गिफ्ट भी दिया गया। वृक्षारोपण पर नाटक के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालूमाड़ा के छात्र छात्राओं को 100-100 रुपये का नगद पुरस्कार कुल 800 रुपए वन परिक्षेत्र अधिकारी ए के निगम द्वारा देकर पुरुष्कृत किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लत्तार के छान राहुल पनिका द्वारा बाद मंत्र बासुरी का वादन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया गया जिसे वन परिक्षेत्राधिकारी कोलमा द्वारा 500 रु का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफार आयोजन में अशोक कुमार निगम, वन परिक्षेत्राधिकारी कोलमा, जवाहर दास धारवे परिक्षेत्र सहायक कोतमा, विनोद कुमार मिश्रा परिक्षेत्र सहायक लतार, तुलसीदास नापित परिक्षेत्र सहायक राजनगर, राजू केवट परिक्षेत्र सहायक मलगा (अनुभूति प्रेरक), सतीश बैसा परिक्षेत्र सहायक विजुरी (अनुभूति प्रेरक) भी अभिलाष सोनी बोटमाई धपानी (अनुभूति प्रेरक), श्रीमती नादिनी ओगरे वनपाल, श्रीमती विमला मरावी कार्यवाहक वनपाल, रमेश प्रसाद बनरक्षक, दादूराम कुशवाहा वनरक्षक, शंकरदीन, द्विवेदी बनरक्षक, की बिहारीलाल रजक वनरक्षक, राकेश समुहे वनरक्षक भी कुशल मानिकपुरी वनरक्षक, मनोज चैधरी, वनरक्षक आशीष पाण्डेन वनरक्षक, की सोमपात्र मिह वनरक्षक, राधर तिवारी वनरक्षक, उत्तम सिंह वनरक्षक, आकाश सोनी वनरक्षक, मुजेश गुप्ता वनरलक, सुश्री नामवती चंद्रा वनरक्षक, विपिन खरे कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका प्रमुख रही।