63 वर्षीय वृद्ध को पैदल टहलते समय हाथी ने पटका भर्ती जैतहरी अस्पताल में अनूपपुर-  रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोवरी बीट अंतर्गत तिपाननदी एवं गोबरार नाला के पास श्री अनिल गुप्ता के क्रेशर के समीप 31 दिसंबर रविवार की सुबह 5:30 बजे गोबरी निवासी 63 वर्षीय शोमनाथ राठौर पिता लक्ष्मण राठौर जो सुबह अकेले जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर टहलने के लिए निकल कर टहल रहे थे तभी अचानक दो दांत वाला नर हाथी जो विगत 16 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर इलाके में निरंतर विचरण कर रहा है के द्वारा सूढ से पड़कर रोड के किनारे स्थित नाली में पटक दिया जिससे घायल वृद्ध पड़ोस में अनिल गुप्ता के क्रेशर में जाकर कर्मचारियों को बताने बाद अपने घर में फोन करते हुए परिजनों के आने पर जैतहरी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद उन्हें सिर,पसली में चोट आने के कारण बेहतर उपचार हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ,मोहन सिंह श्याम द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर एक्सरा एवं अन्य बेहतर उपचार हेतु रेफर किया गया है यह हाथी घटना करने के बाद गोबरी के ठेगरहा जंगल में चला गया है हाथी द्वारा अचानक हमला किए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।