डीएफओ ने औढेरा मे बैगाऔ के साथ की बैठक -रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

डीएफओ ने औढेरा मे बैगाऔ के साथ की बैठक -रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति ने विगत दिनों किरर बीट अंतर्गत बैगा बहुल्य औढेरा में बैगा एवं अन्य जनजाति समाज के ग्रामीणों की बैठक लेते हुए वन,धन विकास केंद्र के अंतर्गत वैगा वाहुल्य क्षेत्र में पीवहीटीजी योजना के अंतर्गत महिला,पुरुष को मुर्गी पालन, पौधारोपडण, कुटकी प्रसंस्करण,पत्तल,दोना की मशीन, हर्रा, वहेडा संग्रहण, अचार निर्माण, महुआ-डोरी आदि के संग्रहण पर विशेष रूप विस्तृत रूप से चर्चा की ग्रामीणों को स्वयं सहायता समूह बनाकर खाता खोलकर वन संसाधनों से आजीविका के लिए चर्चा की गई जिसे अति शीघ्र लागू किया जाएगा इस बैठक के दौरान पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह परीक्षेत्र सहा,किरर एवं अनूपपुर एवं वनरक्षक के साथ ग्रामीण महिला एवं पुरुष बैठक में सम्मिलित रहे हैं।