वन राजस्व सीमा भूमि का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेश के बाद भी नही हुआ निराकरण कलेक्टर से हुई शिकायत

अनूपपुर - तहसील हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी में जंगल की मुनारा परिवर्तन करने से वन राजस्व की सीमा लाइन में किसानो के बीच विवाद खड़ा हो चुका था स्थिति विवाद को देखते हुए हरी प्रसाद यादव के द्वारा लिखित शिकायत कर वन राजस्व की सयुक्त टीम से सीमा सीमंकन कराने का अनुरोध किया था जिसके संदर्भ में कलेक्टर भू अभि, अनूपपुर के पत्र क्रमांक 505/18 दिनाक 05/07/2023 को अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर को पत्र भेजा गया जिसमें अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा पत्र क्रमांक 637 आदेश दिनांक 05/07/2023 में लेख किया गया की तहसील अनूपपुर हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी आराजी खसरा क्रमांक 198,235,197,182,121,128,236, वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार RF442 के समीप जंगल की सीमा लाइन से जुड़ा हुआ है उक्त खसरा वन राजस्व की सीमा लाइन की सीमांकन कराने का प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवतीं कोतमा रेंजर विकास सेठ पक्क्षेित्र सहायक विनोद मिश्रा राजस्व निरीक्षक गनिसाय पैकरा पटवारी संदीप सिंह पटवारी शिवशंकर सिंह का राजस्व वन सीमा सीमांकन का एडीएम अनूपपुर के द्वारा टीम गठित किया गया था पर 6 माह बीत जाने के बाद भी नही हुआ वन राजस्व की सीमा लाइन का सीमांकन जिससे लेकर लिखित शिकायत देकर कलेक्टर से सीमा सीमांकन कराने का किया मांग