अमरकंटक में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर संगठन कोर ग्रुप एवं मार्गदर्शन मंडल की दो दिनी प्रांतीय बैठक प्रारंभ,, संवाददाता / श्रवण उपाध्याय अमरकंटक

अमरकंटक में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर संगठन कोर ग्रुप एवं मार्गदर्शन मंडल की दो दिनी प्रांतीय बैठक प्रारंभ
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में पुराने नगर परिषद के विशाल सभा हॉल में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के कोर ग्रुप एवं मार्गदर्शक मंडल की दो दिनी प्रांतीय बैठक में प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार दुबे की अध्यक्षता एवं पुष्पराजगढ़ के क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के मुख्य अतिथि तथा नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उईके एवं पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पांडेय के विशिष्ट अतिथि में प्रारंभ हुआ । प्रांतीय बैठक दो दिनि शनिवार 26 अप्रैल एवं 27 अप्रैल रविवार तक चलेगा ।
पेंशनर एसोसिएशन के मार्गदर्शन मंडल एवं कोर ग्रुप की प्रांतीय बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श और गहन मंथन हुआ तथा आगे और भी विचार बाद निर्णय लिया जाएगा ।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन कोर ग्रुप एवं मार्गदर्शक मंडल की प्रांतीय बैठक की गरिमा भव्यता पूर्ण आयोजन का उद्घाटन विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने किया इसके पूर्व सभी का शाल श्रीफल , पुष्प हार से स्वागत अभिनंदन किया गया । स्वागत भाषण प्रांत अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने दिया तथा रामनरेश तिवारी कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी दी ।
प्रांतीय बैठक के मुख्य अतिथि फुंदेलाल सिंह मार्को ने संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वतः भी शिक्षक रह चुके हैं । वह पेंशनरों की समस्याओं को जानते हैं । पेंशनरों को हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि जब तक आप पद में रहते हैं तब तक उस विभाग के लोग आपको सम्मान देते हैं और जैसे ही आपको महत्व देते हैं , सुनते हैं लेकिन सेवा निवृत होते ही वही ऑफिस के साथी आंख फेरने लगते हैं । जो कार्य होने वाला भी है उसे करने में घुमाने का कार्य करते हैं । यह सब ठीक नहीं है आखिर सेवानिवृत्ति तो सबको होना है । उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी शिक्षिका है आप मुझे कभी भी कहीं भी संपर्क कर सकते । प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कहा कि हमारी कई मांगे हैं । सरकार उनकी अनसुनी कर देती है इसके कारण माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ी इसके बाद भी सरकार सचेत नहीं हुई है । उन्होंने संगठन के पंजीयन की परेशानी का भी उल्लेख किया । हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा । वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन कोर ग्रुप एवं मार्गदर्शक मंडल के द्वारा आज मुख्य अतिथि से पेंशनर संवाद न्यूज़ बुलेटिन पत्रिका का विमोचन कराया गया । कार्यक्रम के समन्वयक एवं पेंशनर संवाद के संपादक परमानंद तिवारी ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी तथा डॉ निलेश गौतम , शशि सुहाने एवं सतना निवासी तिवारी जी , डी एस राव आदि प्रमुख रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराई । कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा अमरकंटक पार्षद विमला दुबे , उषा सिंह , देवेंद्र जैन , श्यामलाल सेन वीरू तंबोली , पत्रकार धनंजय तिवारी एवं पत्रकार श्रवण उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनरों को पुष्पराजगढ़ विधायक मार्को ने नर्मदा पुराण की पुस्तक भेंट किया ।