मनोज द्विवेदी को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ  का बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष

संगठन और पत्रकारों की मजबूती के लिये करते रहेगें कार्य 

अनूपपुर / जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक कीर्तिक्रांति ,अनूपपुर के स्थानीय संपादक मनोज कुमार द्विवेदी को  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्री द्विवेदी को प्रदेश स्तर पर दायित्व सौंपे जाने पर पत्रकार बन्धुओं और शुभचिंतकों ने उन्हे शुभकामनाएँ देते हुए प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया को धन्यवाद प्रेषित किया है।
      मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया ने 8 अप्रैल को अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की। श्री भदौरिया की नवीन कार्यकारिणी में मनोज द्विवेदी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने इसे प्रदेश कार्यकारिणी में अनूपपुर का सम्मान बतलाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ,पत्रकारिता और पत्रकारों की मजबूती के लिये हर संभव प्रयास करुंगा। उन्होंने स्वयं पर भरोसा जताने और प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिये प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के प्रति आभार प्रकट किया है। श्री द्विवेदी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर शहडोल, अनूपपुर, उमरिया सहित अन्य जिलों के पत्रकारों ने शुभकामनाएँ प्रदान की हैं ।
    यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि श्री द्विवेदी इससे पूर्व अनूपपुर महा सविव,जिलाध्यक्ष, शहडोल संभाग के अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष मण्डल के प्रदेश सह - संयोजक तथा मुरैना प्रांतीय महाधिवेशन 2025 में प्रदेश निर्वाचन अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं।