लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1576 करोड की सहायता राशि का किया अंतरण 

वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को देखने जिलेभर में किए गए थे प्रबंध 

अनूपपुर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य अतिथ्य में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में 1576 करोड की सहायता राशि का अंतरण किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार 10 जनवरी को भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। प्रदेष स्तरीय कार्यक्रम को जिला, जनपद एवं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से देखने के लिए आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी, महिला बाल विकास की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा तथा बड़ी संख्या में लाडली बहना उपस्थित रहीं।