प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत रैली सभा का किया आयोजन वायरल आडियों के बाद प्रभावित रहा अनूपपुर भाजपा का प्रचार

प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत रैली सभा का किया आयोजन
वायरल आडियों के बाद प्रभावित रहा अनूपपुर भाजपा का प्रचार
इन्ट्रो-जिले के अनूपपुर, कोतमा और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर प्रचार किया इस दौरान कहीं पर रैली निकाली गई तो कहीं पर सभा का आयोजन किया गया वही शाम 5ः00 के बाद प्रचार अभियान बंद होने से आम जनता को शोरगुल से जहां राहत मिली वहीं अब प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट और घर-घर जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।
अनूपपुर। करो या मरो के नारे के साथ लगातार 15 दिनों तक जिले की तीनों विधानसभा में भाजपा कांग्रेस निर्दलीय के साथ छोटे-छोटे दलों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए जी तोड़ मेहनत की यही नहीं अपने-अपने प्रचार वाहनों से क्षेत्र की सड़कों से लेकर गांव की गलियों तक अपना चुनाव चिन्ह और अपने पार्टी का घोषणा पत्र के प्रचार के साथ-साथ मतदाताओं के बीच नारेबाजी और टेंपो हाई होती रही। बुधवार को शाम 5ः00 बजे के बाद निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार प्रचार कार्य बंद कर दिए गए इसके पहले अनूपपुर कोतमा और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत का जनता के बीच प्रदर्शन किया कहीं रैली निकाली तो कहीं बाइक रैली तो कहीं पर जनसभा का आयोजन किया गया।
अनूपपुर भाजपा खेमे में छाई रही खामोशी
मंगलवार को सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी का एक ऑडियो वायरल होने के कारण बुधवार की सुबह भाजपा खेमे में खामोशी और उदासी का माहौल नजर आया और राजनीतिक पंडितों का मानना है कि भाजपा के कई बड़े चेहरे क्षेत्र में प्रचार करने से कतराते रहे यही नहीं भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर विधानसभा में ना तो कहीं पर रैली का आयोजन हुआ ना किसी बड़ी जनसभा का जनता की माने तो भाजपा के प्रचार वाहन भी आज सड़कों पर कम दिखाई पड़े और भाजपा के बड़े नेताओं ने केवल कार्यालय में बैठकर वायरल हो रहे ऑडियो के जनता में पड़े दुष्प्रभाव की काट खोजने में ही पूरा दिन बिता दिए। वही नाम मात्र के लिए औपचारिकता पूरी करते हुए दोपहर बाद स्टेषन चैक के सामने सभा का आयोजन हुआ। वहीं कांग्रेस का और दिनों की तरह चलता रहा कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह के साथ क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कार्य में जुटे रहे।
कोतमा में भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत
शहडोल संभाग की एकमात्र सामान्य सीट कोतमा विधानसभा में बुधवार के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने जगह-जगह वाहन रैली निकालकर अपनी ताकत जनता के बीच दिखाने की कोशिश की वही यह भी देखा गया कि भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे जोश-खरोश के साथ अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सड़कों पर टेंपो हाई करते रहे। बिजली में भाजपा प्रत्याशियों ने बाइक रैली निकाली तो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भी पीछे नहीं रहे वही कोतमा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने जुलूस बनाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की तो कांग्रेस प्रत्याशी ने भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनता का आशीर्वाद मांगा।
पुष्पराजगढ़ में कोई किसी से काम नहीं
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पुष्पराजगढ़ विधानसभा में प्रचार का शोर तेजी के साथ दिखाई पड़ा भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर आम जनता के बीच पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की वही यह भी देखा गया कि निर्दलीय गोंडवाना और जनशक्ति चेतना के प्रत्याशियों ने भी जनता के बीच अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। यहां पर यह भी बता दिया जाए कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है तो वहीं निर्दलीय और गोंडवाना प्रत्याशियों के कारण दोनों दलों का चुनावी समीकरण गड़बड़ आया हुआ है जिसके कारण प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं को साधने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।