07 वारंटियो को चचाई पुलिस ने  गिरफ्तार किया

आज दिनांक 17/03/23 को प्रकरण क्रं 791/19 धारा 341,294,323,506 बी, 34 ताहि के वारंटी मनोज बैगा पिता स्व. राजेन्द्र बैगा उर्फ छोटू बैगा 23 वर्ष निवासी बसंतपुर दफाई अमलाई, प्रकरण क्रं 245/18 धारा 294,323,506 बी, 34 ताहि के वारंटिया चमेलिया चौधरी पति गणेश चौधरी 32 वर्ष निवासी बकही प्रकरण क्रं 245/18 धारा 294,323,506 बी ,34 ताहि के गणेश चौधरी पिता नोहरा चौधरी 36 वर्ष निवासी बकही, प्रकरण क्रं 791/19 धारा 341,294,323,506 बी, 34 ताहि के वारंटी राकेश यादव उर्फ पगला पिता कृष्णा यादव 25 वर्ष निवासी बसंतपुर दफाई अमलाई, प्रकरण क्रं 1919/21 धारा 66/ 192, 146/196 ,3/181 मो. व्हीकल एक्ट के वारंटी गुरु प्रसाद यादव पिता सोमनाथ यादव निवासी केल्हौरी थाना चचाई प्रकरण क्रं 486/18 धारा 294,323,506 ताहि के वारंटी गोविन्द महरा पिता मटकू महरा 45 साल निवासी केल्हौरी थाना चचाई के माननीय न्यायलय अनूपपुर से प्राप्त हुये थे जो गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कराया गया । आज श्रीमान जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक महोदय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति, उनि0 संजय खलखो, सउनि महिपाल प्रजापति, सउनि लालमणि, म0 आर0 510 अंकिता पटेल की अहम भूमिका रही।