बचपन व एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का रंगारंग वार्षिक उत्सव समारोह हुआ संपन्न

राजनगर कालरी- कोयलांचल  क्षेत्र राजनगर कालरी से लगे हुए मनेंद्रगढ/झगड़ाखांड क्षेत्र का प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल व बचपन प्ले स्कूल का भव्य रंगारंग वार्षिक उत्सव अतिथियों, हजारों अभिभावकों व दर्शकों की उपस्थिति में भव्यता से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य,परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा श्याम बिहारी जायसवाल एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्य प्रदेश शासन कुटीर एवं लघु उद्योग दिलीप जायसवा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रणवीर सिंह रीजनल हेड सेंट्रल बैंक आफ इंडिया अंबिकापुर अजय मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी जिला एमसीबी किशन शर्मा इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रिसीहुड यूनिवर्सिटी वाइस प्रेसिडेंट बचपन एएचपीएस दिल्ली डॉ. एसके सिन्हा सीएमओ सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ ,डॉ.सुनीलकुमार चौरसिया नगर परिषद अध्यक्ष डूमरकछार, श्रीमति श्रुति दुबे चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनेंद्रगढ़ ,लोकनाथ पटेल डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर जिला एमसीबी, अख्तर जावेद ट्रेड यूनियन लीडर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर व राज्य गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात संस्था के संचालकगण आशीष कक्कड़ व श्रीमती आशि कक्कड़, संजीव ताम्रकार व श्रीमती ज्योति ताम्रकार, प्रशांत अग्रवाल व श्रीमती तोशी अग्रवाल विद्यालय के प्राचार्य पी. रविशंकर बचपन काउंसलर श्रीमती सोनाली दास के द्वारा मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। स्वागत भाषण एवं मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री रूबी पासी व नागमणि पिंटू के द्वारा किया गया जिसमें उनका साथ विद्यालय के छात्र कृष्णा अग्रवाल कक्षा 12वीं आदित्य कक्कड़ कक्षा 11वीं प्रार्थना जैन कक्षा 11वीं अफीफा फातिमा कक्षा 8वीं व सार्थक पंसारी कक्षा 7वीं ने दिया । कार्यक्रम की शुरुआत एएचपियनस के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों व दर्शकों के लिए स्वागत गीत से हुई वह तत्पश्चात एएचपीएस एंथम की धुन ने समां बांध दिया। अगली कड़ी में प्लेग्रुप के प्यारे प्यारे नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा फ्रूट सलाद डांस नर्सरी के छात्रों द्वारा पंजाबी डांस व लव यू जिंदगी डांस के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया गया। तत्पश्चात बचपन व एएचपीएस परिवार के द्वारा सरस्वती वंदना विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित नृत्य किया गया जिससे पूरा वातावरण भावमय हो गया। अगले कार्यक्रम में कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों द्वारा साउथ की प्रसिद्ध फिल्म कांतारा की पटकथा पर आधारित नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। तत्पश्चात कक्षा आठवीं के छात्रों की हनुमान चालीसा नृत्य की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं द्वारा नारी शक्ति के सौम्या व रौद्र रूप को समर्पित काली तांडव की प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम के जरिए छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया गया। विद्यालय के कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मंच पर नृत्य करते नजर आए जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को आकर्षित किया। यूकेजी के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा अपने चंद्रयान नृत्य के जरिए चंद्रयान की सफल लॉन्चिंग के लिए भारत के प्रतिभावान इसरो के वैज्ञानिकों का सम्मान, अभिवादन किया गया। एलकेजी के मासूम छात्रों द्वारा राईम्स नृत्य व सर्कस शो नृत्य के जरिए जीवन की अनिश्चितता पर प्रकाश डाला गया जिसने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा चंद्रमुखी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया जिसमें छात्रों द्वारा शैडो नृत्य व मंजुलिका की कहानी को नृत्य नाटिका द्वारा प्रदर्शित किया गया। कक्षा सातवीं वह कक्षा नवमी के छात्रों द्वारा माता और पिता से एक बेटी के रिश्तों को प्रदर्शित करता हुआ फ्यूजन व कंटेंपरेरी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।  कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा वीर मराठा योद्धा तानाजी व भारत वर्ष की वीर योद्धा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को समर्पित नृत्य की प्रस्तुति दी गई। भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए यूकेजी के छात्रों द्वारा राजस्थानी कठपुतली नृत्य कक्षा पांचवी के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी करमा नृत्य कक्षा छठवीं के छात्रों द्वारा संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गया। कक्षा चौथी के छात्रों द्वारा प्रदर्शित कपल्स डांस ने सभी दर्शकों को अपने बचपन के दिनों की याद दिला दी। कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा प्रदर्शित कव्वाली नृत्य व कक्षा नवमी के छात्रों द्वारा फनी डांस ने दर्शकों को खूब हंसाया। छात्रों की रंगारंग भव्य प्रस्तुति देखकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन  श्याम बिहारी जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एकेडमिक हाइट्स व बचपन प्ले स्कूल इस पूरे क्षेत्र का उत्कृष्ट विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है व विद्यालय के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रहा है इसके लिए सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने संस्था के संचालक संजीव ताम्रकार व आशीष कक्कड़ द्वारा दिए गए अपने संबोधन में तेंदूडांड ग्राम पंचायत व विद्यालय में जो विकराल पानी की गंभीर समस्या है उसके लिए वह तेंदूडांड अटल चौक से लेकर विद्यालय तक 500 मीटर की सड़क के लिए माननीय मंत्री जी से निवेदन किया  जिस पर माननीय कैबिनेट मंत्री जी ने सहमति जताई व साथी उन्होंने विद्यालय को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन दोनों मांगों को वह पूरा करेंगे। राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा बचपन व एकेडमिक हाइट्स विद्यालय परिवार बहुत ही सीमित संसाधनों में भी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है व जिस तरह से विद्यालय के छात्र आज प्रस्तुति दे रहे हैं उससे मुझे यह मालूम पड़ रहा है कि इस विद्यालय का नाम सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं मध्य प्रदेश में भी क्यों प्रसिद्ध वह प्रचलित है यही कारण है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र से भी कई विद्यार्थी बचपन व एकेडमिक हाइट्स विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और आज यहां कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। संस्था के संचालक  आशीष कक्कड़ व श्रीमती आशि कक्कड़,  संजीव ताम्रकार व श्रीमती ज्योति ताम्रकार,  प्रशांत अग्रवाल व श्रीमती तोशी अग्रवाल जी के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। संस्था के प्राचार्य  पी रवि शंकर व श्रीमती सोनाली दास द्वारा सभी अभिभावकों व दर्शकों का निस्वार्थ सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।