विकसित भारत संकल्प यात्रा में नवांकुर संस्था की सहभागिता
पसान।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था एवं परामर्शदाता शिवानी सिंह मार्गदर्शन में सहभागिता किया गया जिसमें ग्राम पंचायत पयारी नं 02 को आज ओडीएफ प्लस घोषित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत प्यारी नंबर 2 में एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग किया गया और एमएसडब्लू छात्र दशरथ सिंह कवर को स्वच्छताग्राही के रूप में अच्छे कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में सरपंच माला सिंह, सचिव अंबिका शुक्ला, रोजगार सहायक गोपाल प्रसाद केवट, नवांकुर संस्था कार्यक्रम समन्वयक दशरथ सिंह कंवर बउबसकच छात्र प्रांशु मिश्रा, स्वाति गुप्ता, अंजली केवट चांदनी नापित एवं अन्य ग्रामीणजन की उपस्थिति रही।