16 दिसम्बर से आरंभ होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
केन्द्र सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को संकल्प यात्रा में दिलाएं लाभ-कलेक्टर
जिपं. सीईओ ने दी विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत जानकारी

अनूपपुर। जनहित और जनकल्याण के लिए प्रदेश सहित जिले में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों व सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही है। जिसके क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित राजस्व अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य तथा कार्यक्रम के स्वरूप के संबंध में जानकारी देते हुए यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वित प्रयासों से कार्यक्रम के सफल संचालन के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रत्येक शिविर के कार्यक्रमों में प्रमुख योजनाओं के लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी। यात्रा के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की गतिविधियां तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि कार्यों के लिए ड्रोन प्रदर्शन, स्वास्थ्य तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाने व जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम के स्वरूप, रूट चार्ट तथा आईसी वैन एवं वैन द्वारा वीडियो प्रदर्शन, लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों का अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी, प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड, उन्नत तकनीक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी, हितलाभ वितरण आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का रूटचार्ट जनपदवार तैयार किया गया है। कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी, षिविर नोडल अधिकारी, वाहन नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की कोतमा के ग्राम बुढ़ानपुर से 16 दिसम्बर को होगी शुरुआत


जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर से शनिवार 16 दिसम्बर 2023 को प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएगी। 16 दिसम्बर को जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर में प्रातः 9 बजे व ग्राम पंचायत बगैहाटोला में दोपहर 1 बजे तथा ग्राम पंचायत पिपरिया में अपरान्ह 3 बजे शिविर आयोजित किए जाएंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर आयोजित करने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए हैं।