विकसित भारत संकल्प यात्रा में पशुपालकों के के.सी.सी. बनाए जाने हेतु लिए जा रहे आवेदन
अनूपपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पशुपालकों एवं कृषकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना (1912) के घटक सहकारिता के माध्यम से पशुपालन गतिविधियों हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) उपलब्ध कराने हेतु ब्याज अनुदान पशुपालन विभाग द्वारा दिया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. ए.पी. पटेल ने बताया है कि योजना में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) पशुपालन गतिविधि हेतु अनुदान पर शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अधिकतम के.सी.सी. राषि रुपये 2 लाख तक सहकारिता के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने जिले के पशुपालकों से आग्रह किया है कि जो हितग्राही आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों से सम्बद्ध है, वह ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर आवेदन पत्र जमा कर विभागीय योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारियों (नोडल अधिकारी) को निर्देशित किया है कि सहकारी समितियों से सम्बद्ध या पूर्व वर्षों में स्वीकृत कृषि के.सी.सी. से सम्बद्ध पशुपालकों के प्रकरण तैयार करना सुनिश्चित करें।