विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 06 जनवरी का कार्यक्रम 

अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनपदवार निर्धारित रूट अनुसार 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजन के तारतम्य में 06 जनवरी को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत आमाडाड तथा चुकान, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पपरौड़ी तथा कुकुरगोड़ा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत शिवरीचंदास , रनई कापा, बेलडोंगरी तथा अचलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर का आयोजन संबंधित ग्राम पंचायत परिसर में किया जाएगा।