शासकीय योजनाओं का लाभ हर  पात्र व्यक्तियों तक  पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य- श्रीमती पार्वती वाल्मिक राठौर 
अनूपपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शासन की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं तक हर वर्ग की पहुंच सुनिश्चित करने गांव-गांव में योजनाओं की जानकारी विकसित भारत संकल्प  यात्रा के दौरान दी जा रही है। यात्रा के पड़ाव में शिविर लगाकर आवेदन भी  लिए जा रहे हैं व हितलाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। उक्त विचार जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पपरौडी में 6 जनवरी दिन शनिवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मिक राठौर ने  कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से जो भी पात्र व्यक्ति वंचित रह गए हैं उन्हें सिविल लगाकर लाभान्वित किया जा रहा है कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। संकल्प यात्रा की अध्यक्षता कर रहे सरपंच भुवन सिंह ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारे ग्राम के ग्राम पंचायत भवन में पहुंची है और यहां शासन के सभी अधिकारी जैसे राजस्व विभाग उद्यान की विभाग योजना विभाग कृषि विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विभाग पशुपालन विभाग शिक्षा विभाग आधार सेवा का केंद्र स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विभाग जैसे कई विभाग आज सिविल लगाकर हमारे गांव की ग्राम पंचायत में मौजूद है  ग्राम पंचायत के सभी लोग अपनी समस्या प्रशासन के समक्ष रखें एवं जो पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेने के पात्र हैं वे यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा ले और कोई समस्या हो उसे भी यहां रखें जिससे कि उनकी समस्या दूर हो सके। डॉ आर पी शोनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं आपकी ग्राम पंचायत में कई विभागों के अधिकारी पहुंचे हुए हैं जो पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं वे यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा लाभ ले सकते हैं जैसे की आयुष्मान कार्ड बनवा ले आयुष्मान कार्ड से पात्र व्यक्ति गंभीर सी गंभीर बीमारी का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में निशुल्क इलाज पाच लाख रुपए तक का 1 वर्ष में करा सकते है इसका भुगतान सरकार द्वारा संस्था को किया जाएगा डॉ एम एस श्याम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जैतहरी ने बताया कि यहां स्वास्थ्य विभाग की पुरी टीम उपलब्ध है  ग्राम वासी यहां ब्लड प्रेशर, शुगर, सिकलिन, जैसी कई बीमारियों की जांच कर सकते है और कोई तकलीफ है तो उसकी भी दवा यहां उपलब्ध है श्याम ने आगे बताया  जैतहरी स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी जांच की सुविधा भी उपलब्ध है जहां जाकर लोग सोनोग्राफी जांच कर सकते हैं आज यहां 22 लोगों के बीपी जांच, 22 लोगों शुगर जांच,18 लोगों की सिकलिन जांच 4 सैंपल टीवी कफ सैंपल  लिए गए,22 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 6 लोगों की मलेरिया जांच की गई है आज यहां कुल 55 ओपीडी की गई साथ ही 55 लोगों को दवा वितरण भी किया गया है यह सभी जांच भी जैतहरी स्वास्थ्य केंद्र में भी उपलब्ध है आप वहां भी आकर निशुल्क जांच कर सकते हैं।
बी एम मिश्रा सी ई ओ जनपद पंचायत जैतहरी 
ने कहा कि केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा जो जिले की ग्राम पंचायत तक पहुंच कर सिविल लगा रही है जिसका लाभ ग्रामवासी जरूर ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का यह  लक्ष्य है कि आयुष्मान कार्ड का लाभ 100 प्रतिशत व्यक्तियों तक पहुंचे इसके लिए विशेष शिविर आयोजन किए गए हैं साथ ही आधार कार्ड भी 100 प्रतिषत लोगों के बन सके इसके लिए भी विशेष शिविर आज से शुरू किए गए हैं जो 26 जनवरी तक चलेंगे आप सभी ग्रामीण वासी जिनका आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड नहीं बना है वह जरूर बनवा लें  इस अवसर पर भुवन सिंह सरपंच पपरोड़ी, रंजीत सराटी सदस्य जिला पंचायत, दिनेश राठौर अध्यक्ष भाजपा मंडल जैतहरी, अमर सिंह उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, वंश गोपाल सिंह जिला किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, डॉ आर पी सोनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी , डॉ शिवेंद्र द्विवेदी नोडल अधिकारी सिकलिन, डॉ धनीराम सिंह ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अनूपपुर ,डॉ एम एस श्याम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जैतहरी, सहित  बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं हितग्राही, नागरिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मंच का संचालन हेमंत पर ने किया।