विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 09 जनवरी का कार्यक्रम 

अनूपपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनपदवार निर्धारित रूट अनुसार 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजन के तारतम्य में 09 जनवरी को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत मुड़धोवा तथा जमुनिहा, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मुण्‍डा तथा बीड़, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत अमगवां, करौंदी, सरईटोला तथा करनपठार में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर का आयोजन संबंधित ग्राम पंचायत परिसर में किया जाएगा।

टीएल बैठक में समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने दिए निर्देश 

 कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समय-सीमा बैठक में उपार्जन की समीक्षा करते हुए उपार्जन के दृष्टिकोण से स्थापित किए गए चेकपोस्‍ट/नाकों का आकस्मिक निरीक्षण करने के संबंध में अनुविभागीय दण्‍डाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन, परिवहन तथा भुगतान के संबंध में सतत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, वन मंडलाधिकारी एस.के. प्रजापति, अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने टीएल प्रकरणों के संबंध में अधिकतम जानकारी जन आकांक्षा पोर्टल में फीड करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षा पोर्टल से ही टीएल प्रकरणों की मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभागीय अधिकारियों को उपस्थिति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में वन भूमि से संबंधित प्रकरणों के संबंध में अंतर विभागीय चर्चा करते हुए प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए । बैठक मे जिला चिकित्सालय के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के भूमि स्वामियों के प्रकरणों तथा पोस्ट ऑफिस भवन के भूमि से संबंधित अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में लंबित न्यायालय प्रकरण में समय पर आवश्यक कार्य के निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों को कहा कि न्यायालयीन प्रकरणों में समय-सीमा में कार्यवाही नहीं किए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों पर नियुक्ति की कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए तैयार मॉड्यूल अनुसार कराए जा रहे अध्ययन अध्यापन कार्य की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने लेमनग्रास रोपण कार्य के भौतिक सत्यापन तथा कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि विभाग द्वारा बनाए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के कार्य में प्रगति लाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकों से समन्वय कर तथा बैठक कर कृषकों को लाभान्वित किया जाए। बैठक में बाल स्वास्थ्य कल्याण के तहत स्कूल एवं आंगनबाड़ियों में किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी लेते हुए इस कार्य की समय-समय पर मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बिजुरी स्थित चिलिंग प्लांट की दुग्ध समितियाें के गठन के कार्य को विस्तारित करने के निर्देश दिए गए।