9 जनवरी को ग्राम मुड़धोवा, जमुनिहा, मुण्डा, बीड़, अमगवां, करौंदी, सरईटोला तथा करनपठार में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा 09 जनवरी को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत मुड़धोवा तथा जमुनिहा, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मुण्डा तथा बीड़, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत अमगवां, करौंदी, सरईटोला तथा करनपठार पहुंची। जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा उनके जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव भी साझा किए गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राही तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।