ग्राम सड्डी, छुलहा, वेंकटनगर, खोड़री, ताली, लालपुर पूर्व, जरहा तथा चरकूमर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न

ग्राम सड्डी, छुलहा, वेंकटनगर, खोड़री, ताली, लालपुर पूर्व, जरहा तथा चरकूमर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर / जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर रूप से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। गाँव-गाँव पहुंचने पर यात्रा का अपार उत्साह से स्वागत किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के माध्यम से शत प्रतिशत हितग्राहियों तक भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान लगाए जा रहे शिविरों में हितग्राहियों की भीड़ उमड़ रही है तथा हितग्राहियों में अपार उत्साह भी देखा जा रहा है। शुक्रवार को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत सड्डी तथा छुलहा, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत वेंकटनगर तथा खोडरी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत ताली, लालपुर पूर्व, जरहा तथा चरकूमर में शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण जनों को अनेक विभागीय योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के रूप में सभी को सुनाई। ग्रामीणों को ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत’’ की प्रतिज्ञा भी दिलायी गई। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा सहभागिता की जा रही है।