विकसित भारत संकल्प यात्रा मे कोतमा में शामिल हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

विकसित भारत संकल्प यात्रा मे कोतमा में शामिल हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर 14 जनवरी 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र देश में उल्लेखनीय विकास हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल का प्रदाय किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने नगरपालिका कोतमा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष श्री अजय सराफ, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उमा सोनी, मोहनी वर्मा, बृजेश गौतम, हनुमान गर्ग, राजू यादव, इकबाल हुसैन, विजय पाण्डेय, पार्षदगण तथा नगरपालिका कोतमा के जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में पात्र गरीब परिवारों को ढाई लाख तक के मकान का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सब हाथों को काम हो, हर खेत को पानी हो और सस्ता और सुलभ न्याय हो। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के माध्यम से मिलकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने सभी से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पात्रतानुसार लाभ उठाने की अपील की।
विभिन्न विभागों ने लगाई विभागीय प्रदर्शनी
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, राजस्व विभाग, बैंक आदि द्वारा इस अवसर पर स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनों को उपलब्ध कराई गई।
आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का लिया गया संकल्प
भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के संबंध में विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने जानकारी की साझा
केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई।