ग्राम डोंगराटोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न 

अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत डोंगराटोला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईईसी वैन द्वारा केन्द्रीय लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन ग्राह्य किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोंगराटोला की सरपंच श्रीमती नगमतिया बाई, उप सरपंच नंद किशोर तथा सामाजिक कार्यकर्ता  जितेन्द्र सोनी,  राकेश गुप्ता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर हितग्रहियों को हितलाभ का वितरण किया गया तथा क्विज प्रतियोगिता विजेता को पुरस्कार वितरित किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 18 जनवरी का कार्यक्रम 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनपदवार निर्धारित रूट अनुसार 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजन के तारतम्य में 18 जनवरी को जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत झाईंताल, खोलाड़ी तथा चिल्हारी एवं जनपद पंचायत  पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत सल्‍हरो, बसनिहा, बरांझ तथा रौसरखार में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर का आयोजन संबंधित ग्राम पंचायत परिसर में किया जाएगा।