चिल्हारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम व शिविर

चिल्हारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम व शिविर
अनूपपुर / जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में मध्यप्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल तथा विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी शामिल हुए। उन्होंने शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच उन्हें पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सतत् रूप से कार्य कर रहा है। शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंच सुनिश्चित कर सभी को पात्रतानुसार हितलाभ दिए जाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिल्हारी की सरपंच श्रीमती ललिता देवी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, चन्द्रिका द्विवेदी, अरविन्द मिश्रा, सत्यनारायण सोनी, राजेश सिंह, श्रीमती ज्योति शर्मा, संतोष कोल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर आईईसी वैन द्वारा केन्द्रीय योजनाओं के संबंध में प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा हितलाभ का वितरण किया गया।