चन्दौर प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में चकला में जन सभा का आयोजन कर विकास की योजनाओं की जानकारी जनता को दिया गया-रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

चन्दौर प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में चकला में जन सभा का आयोजन कर विकास की योजनाओं की जानकारी जनता को दिया गया-रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा
अतर्रा (बांदा)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चन्दौर प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में चकला में जन सभा का आयोजन कर विकास की योजनाओं की जानकारी जनता को दिया गया। मौजूद लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। डॉ० डीपी सिंह नें किसानों को पशुओं स्वास्थ्य एव बीमा की जानकारी दी। लेखपाल रामराज यादव नें बताया कि 18 से 60 वर्ष की महिला को विधवा पेंसन 1000 रुपया, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत परिवार को 30000, मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत बटाईदार को भी कृषक बीमा का लाभ दे रही है। बृद्धा पेंसन। विकलांग पेंशन 40 प्रतिशत या अधिक दिब्यांग पेशन 1000 रुपया दिया जाता है। घरौनी व वरासत खतौनी दी गयी। किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र दिया गया।
सहायक विकास अधिकारी नरैनी सुशील द्विवेदी, एडिओ आईएसबी योगेन्द्र सिंह नें स्वच्छ शौचालय, प्रधान मंत्री आवास, मनरेगा, किसान सम्मान निधि सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शौरभ कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी बांदा नें किसानों को अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा किसानों को नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी गयी। यहां सचल रथ में एलईडी के माध्यम से विकास की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम में पूजा सिंह सचिव चन्दौर, पूर्व प्रधान चन्दौर छत्रपाल यादव, रामसिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बीडी सी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहे।