विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वंचित सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें - कलेक्टर 
कलेक्टर ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्रीयकृत शासकीय योजना से वंचित पात्र लोगों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों के माध्यम से अब तक लाभान्वित लोगों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने दिए। उन्होंने जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय शासकीय योजनाओं के तहत अब तक दिए गए हित लाभ की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं से वंचित सभी पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से यात्रा के तहत अब तक आयोजित किए गए शिविरों में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराने तथा जनप्रतिनिधियों को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने के निर्देश दिए।