विकास और गरीब के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही सरकार- रामदास पुरी पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पटना में संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न

विकास और गरीब के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही सरकार- रामदास पुरी
पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पटना में संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले भर में लगातार आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पटना में शिविर आयोजित की गई। इस शिविर का शुभारंभ विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी तथा जनपद पुष्पराजगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हनुमत बाई, पूर्व सरपंच श्रीमती विमला मोर्चे, उप सरपंच रूपमती, रामेष्वर मोर्चे, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।