विकास यात्रा के संबंध में जिले के सभी अनुभागों में आयोजित की गई बैठकें

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर 4 फरवरी 2023/ 5 फरवरी से आयोजित की जाने वाली विकास यात्रा के संबंध में जिले के चारों अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आयोजन की आवष्यक तैयारियों के संबंध में सर्व संबंधितों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में अनुभाग अनूपपुर, जैतहरी की संयुक्त बैठक जैतहरी में व नगरपालिका अनूपपुर में तथा कोतमा अनुभाग की बैठक कोतमा में व पुष्पराजगढ़ अनुभाग की बैठक पुष्पराजगढ़ में सम्पन्न हुई। अनुभाग स्तर पर आयोजित बैठक में विकास यात्रा के संबंध में जनप्रतिनिधिगणों से भी सुझाव प्राप्त किए गए। अनुभाग पुष्पराजगढ़ में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती संपत्तियां उईके भी शामिल हुई तथा विकास यात्रा के संबंध में सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया