विकास रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्रामों में शासन की योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार प्रसार

विकास रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्रामों में शासन की योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार प्रसार
अनूपपुर I जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बरबसपुर, पोंड़ी, बकेली, खांड़ा, पसला, बिजौड़ी, रक्शाी, फुनगा, मझगवां, धनगवां, बम्हनी, छिल्पा तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के भीमकुण्डी, करौंदाटोला, सरईटोला, हर्रई, खांटी, मोंहदी, झिरिया आदि गांवों में विकास रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन मानस तक पहुंचाने के उददेश्य से प्रचार किया गया। विकास रथ के माध्यम से अनूपपुर जिले के विकास कार्यों तथा जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वसहायता समूह से जुड़कर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना, सिंचाई क्षमता, बिजली उत्पादन, सड़को के विस्तार के संबंध में लघु फिल्म के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। जन अभियान परिषद के ग्राम विकास प्रस्फुटन तथा नवांकुर संस्था द्वारा विकास रथ यात्रा के दौरान उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है संस्था के कैलाश प्रसाद गोस्वामी राजकुमार राठौर ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया