5 नवंबर को सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण पांच घंटे रहेगी विद्युत सप्लाई बाधित
कोतमा। विदयुत मंडल के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि कोतमा स्थित विदद्भुत मंडल के सब स्टेशन में लगे 11 केवी का बी सी बी पिछले कई दिनों से खराब था जिसका मैटेनेस का कार्य निर्माण विभाग अनूपपुर के द्वारा 4 नवंबर शनिवार को दोपहर 1ः00 बजे से किया जाना था जिसको अपरिहार्य कारण से निरस्त कर दिया गया है। अब मॅटेनेंस का कार्य 5 नवंबर रविवार को सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक किया जाएगा। जिसके कारण 5 घंटे कोतमा टाउन बेलिया फीडर बदरा फीडर के समस्त गांव की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए अधिकारियों ने खेद व्यक्त किया है।