महिला नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा
बाँदा विद्द्या धाम समिति अतर्रा के तत्वाधान में चिंगारी संगठन की 40 महिलाओ के साथ नेतृत्व विकास प्रशिक्षण 
विद्द्या धाम समिति कार्यालय नरैनी महुआ में किया गया।अतर्रा की चिंगारी संगठन की  महिलाओ के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण  का मुख्य उद्देश्य ये है की संगठन की महिलाये जागरूक हो अपने हक़ अधिकारों के प्रति आवाज़ उठा सके साथ समाज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ सके। प्रशिक्षक के रूप में आखिलेश चतुर्वेदी, गीता  उदयपुर से रही जिन्होंने दो दिन में नेतृत्व विकास पर गहनता से चर्चा की व ग्रुप बनाकर गतिविधिया करवाई, संगठन  से उर्मिला गुड़िया वंदना राजेश मुबीन माया शिव कुमार गर्ग कुबेर सिंह अदि मौजूद रहे। ये प्रशिक्षण चिंगारी संगठन की मुबीना व अर्चना ने आयोजित किया राजा भैया सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में रहे। प्रिया व अर्चना द्वारा एक गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया एक वचन आज दो ऊँची आवाज़ दो जालिमो के सामने अपने सर झुकेंगे नहीं जुल्म हम सहेंगे नहीं।