बिजली काटने गए विद्युत कर्मचारी से की गई मारपीट, थाना में हुआ मामला दर्ज
बिजुरी। बेलियाछोट में विद्युत कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजुरी थाने में दर्ज कराई, शिकायत पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत बेलिया छोट में की विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिससे विद्युत कर्मचारियों ने बिजुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने शिकायत लेते हुए जांच शुरू किया है। शिकायत पर उल्लेखित किया गया है कि बेलिया छोट निवासी सूरज गुप्ता के द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। विद्युत कर्मचारी सूरज गुप्ता के विद्युत लाइन को काट रहे थे दरअसल सूरज गुप्ता के द्वारा घर पर लगे बोर को डायरेक्ट खंबे की तार से चलाया जा रहा था जिसकी जानकारी विद्युत कर्मचारियों को होने उपरांत विद्युत लाइन काटने पहुंचे थे। इसी दौरान सूरज गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है हालांकि पुलिस शिकायत मिलने उपरांत मामले की जांच पर जुटी हुई है।