11 केव्ही लाईनों का रखरखाव के कारण आठ घंटे रहेगी विद्युत सप्लाई बाधित
कोतमा। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के यस पटेल ने बताया कि 132 केव्ही उपकेंद्र मैं स्थापित 132/33 केव्ही 40 ट्रांसफार्मर में पोस्ट मानसून मेंटेनेंस हेतु कल गुरुवार 12 अक्टूबर को विद्युत सप्लाई बंद किया जाना है। जिस कारण सुबह 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। अतः उपसंभाग कोतमा के अंतर्गत निम्नलिखित 11 के व्ही फीडरों का पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य भी किया जाना है जिसके कारण प्रभावित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह सुबह 10ः00 बजे से 6ः00 बजे तक बंद रहेगा।
इन सब स्टेशन में होगा पोस्ट मानसून मेंटेनेंस का कार्य
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के यस पटेल ने बताया कि कोतमा विद्युत विभाग अंतर्गत सबस्टेशन का नाम बेलिया, मलगा, कदमटोला, बदरा, दखल, निगवानी, गढ़ी परासी, पिपरिया, देवगंवा पटटोला जमुनिहा लोदी, सड्डी विजहा राजाकछार, बरगवा आदि। कोतमा देवगवा एवं देवमेवा से सेमरिहा चैराहा परीचुआ से गोहन्द्रा, मनमारी परीचुआ से गोहन्द्रा, मनमारी अंतर्गत समस्त क्षेत्र कदमटोला, प्यारी, देखल, तित्तरीपोड़ी, हरद अमलई, देवरी मौहरी सेमरवार, सरैहाटोला अंतर्गत समस्त क्षेत्र कदमटोला देखल से अनलई निगवानी से चाका एवं चाका से निगवानी, गढ़ी सारंगगट, चपानी, लामाटोला, जैतपुर टेपिंग व खोडरी जरीटोला तक गढ़ी राव स्टेशन से विचारपुर गोडार, बसखला चाका खोडरी जर्राटोला फुलहा अंतर्गत समस्त क्षेत्र गढ़ी सब स्टेशन गटी, विचारपुर, बखला, मौहरी, थपानी उस्तान लामाटोला, बसखली, परासी सब स्टेशन से लतार तक लतार, जमुना, तितरी पोडी, छोहरी अंतर्गत समस्त क्षेत्र परासी सब स्टेशन से पुरवासिन पड़ौर कोटमी, खर्राटोला अंतर्गत समस्त क्षेत्र 33/11 केव्ही उपकेन्द्र प्रसान से 11 केही सम्पूर्ण पसान, भालूभाडा, जमुना, दारसागर, बिछियाद्वाड अंतर्गत समस्त क्षेत्र नगाराबाध, बेलिया, बैहाटोला पथरोडी, झिरियाटोला कटकोना आदि अंतर्गत समस्त ग्राम नगाराबांध से कटकोना क्षेत्र कोठी बहेरावाथ धानगाव बेलगाव साजाटोला, मझौली, उतई पिपरिया के अंतर्गत जानेवाले सभी क्षेत्र मोड़ी चैड़ी भाद पारी न 2 ग्राम डोरिया से छतई से छिडीमंडी तक दारसागर, सेमरा, चुकान बाडी खार दारसागर कोठी बेलिया बिजुरी पोड़ी-थोड़ी ग्राम निसहा से बरबसपुर तक आमाडाइ मलगा चैड़ी भाद पसारी दारमागर सेमरा, चैकान, बाडी खार आदी मलगा नवादा छपरा भाठीसर, टाकी सभी जगहों पर मैटिनेश का कार्य किया जाना है। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विद्युत विभाग ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं एवं नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।