अत्याधिक बाढ होने से पती पत्नी एवं बाइक सहीत, डुबे नरदहा नदी में, दंपतियों की खोज की जाए - फुन्देलाल सिंह मार्को

अत्याधिक बाढ होने से पती पत्नी एवं बाइक सहीत, डुबे नरदहा नदी में,
दंपतियों की खोज की जाए - फुन्देलाल सिंह मार्को
पुष्पराजगढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंधियारकोह निवासी विरेंद्र पट्टा, कौशल्या (40 वर्ष) अपने ससुराल लुलीटोला (जिला डिंडोरी) से अंधियार कोह के लिए आ रहे थे तभी नरदहा नदी में अत्यधिक बाढ़ आने की वजह से बाईक सहीत पती पत्नी नदी में जा डूबे, लेकिन जैसे जैसे विरेंद्र पट्टा जिनकी उम्र 40 वर्ष है उन्हें बचा लिया गया लेकिन आज दिनांक तक उसकी पत्नी कौशल्या बाई की तलाश जारी है जिस पर माननीय विधायक जी द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश करते हुए वहा पर गोता खार भेजने की मांग एवं जल्द से जल्द कौशल्या बाई की तलाश करने की मांग की गई।