कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराजगढ़ के प्रचार वाहन में लगा हुटर
उड़ा रहा निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां
(क्राइम रिपोर्टर)
अनूपपुर।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है इस दौरान कई तरह के नियमों कानून का पालन करने के लिए निर्वाचन आयोग भारत सरकार ने दर्जनों दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं लेकिन अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा अपने प्रचार वाहन में हुटर लगाकर आदर्श आचार संहिता का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां पर यह बता दिया जाए कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी फुन्दे लाल सिंह मार्को के निजी वाहन जिसमें विधायक लिखा हुआ है परिवहन विभाग के नियम अनुसार किसी भी विधायक को अपनी गाड़ी में हुटर लगाने का कोई अधिकार नहीं है लेकिन जनता के बीच झूठी भौकाल बनाने के लिए यहां के माननीय द्वारा अपने निजी वाहन में हुटर लगाकर चलना एक फैशन सा बन गया है जिले के अंदर आदर्श आचार संहिता लागू है तो आम जनता में इस बात का विश्वास होता है कि इस समय सभी लोगों को एक ही नजर से प्रशासन देखेगा लेकिन इसके बावजूद पुष्पराजगढ़ विधायक के निजी वाहन में हुटर लगाकर प्रचार करना इस समय क्षेत्र की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर यह भी बता दिया जाए की पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक का यह निजी वाहन दिन भर में कई बार राजेंद्र ग्राम थाने और तहसील के सामने से निकलता रहता है लेकिन आदर्श आचार संहिता के पालन करने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों के कंधों पर है वह इस तरह अंधे गूंगे बहरे बनकर कार्य कर रहे हैं की जनता में वह मजाक का विषय बने हुए हैं।