जिले की 21 पंचायतों में उपचुनाव  22 पंचों का चुनाव करेंगे वोटर; 5 जनवरी को मतदान 

अनूपपुर - विधानसभा चुनाव के बाद अब ग्राम पंचायतों के रिक्त पड़े पंचों की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले की 4 जनपद पंचायतों के 21 ग्राम पंचयतों में रिक्त पड़े 22 पंचों के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए। 5 जनवरी को मतदान होगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप पाण्डेय ने बताया कि अनूपपुर जिले के चार जनपद पंचायतों में 22 पंचों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया नामांकन भरने के साथ प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 23 दिसंबर को संवीक्षा, नाम वापस लेने एवं चुनाव चिन्ह आवंटन 26 दिसंबर एवं मतदान 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक इसके बाद मतगणना होगी।जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ 11 पंचायतों में 12 पंचों लिए नामांकन भरे जाएंगे। इसमें ग्राम पंचायत मिठूमहुआ, उफरीकला, लालपुर पूर्व, बहपुर, ढाढ़पत्थर, खेतगांव, कोहका, देवरा, बेंदी, बीजापुरी नंबर दो में एक-एक एवं ग्राम पंचायत गिरवी 2 के दो वार्डों में पंच का चुनाव होगा।

• जनपद पंचायत अनूपपुर की 5 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत चुकान, सेमरा छिल्का पयारी नंबर-1 चोड़ी।

• जनपद पंचायत जैतहरी की 3 ग्राम पंचायत में निगौरा मुंडा, जरियारी।

• जनपद पंचायत कोतमा की ग्राम पंचायतों में विचारपुर बैहाटोला में एक-एक पंच के लिए चुनाव की प्रक्रिया होगी।