जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हो रहे है विभिन्न आयोजन
कहीं मानव श्रृंखला तो कही जागरूकता रैली तो कही शपथ के जरिये दिया जा रहा है मतदान का संदेश
अनूपपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अपूपपुर, कोतमा और पुष्पराजगढ़ में जिला निर्वचन अधिकारी आषीष वषिष्ट और स्वीप प्लान के जिला नोडल अधिकारी तन्मय वषिष्ट शर्मा के दिषानिर्देष और कुषल मार्ग दर्षन में विभिन्न ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, आगनवाड़ी और विद्यालयों और महाविद्यालयों के माध्यम से जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान करने का संदेष दे कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का काम किया जा रहा है।
मानव श्रृंखला तथा मतदाता शपथ के जरिए दिया जागरूकता का संदेश
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्यालय ग्राम बदरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री उषा किरण गुप्ता के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला तथा मतदान की नैतिक शपथ लेकर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की गई वोट की आकृति बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने तथा सभी को वोट करने के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प दोहराया गया।
निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

 

जिले  के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के नगरीय क्षेत्र बनगंवा (राजनगर) में मतदाता जागरूकता अभियान के  तहत नगर परिषद के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई नगर परिषद के अमले द्वारा नगरीय क्षेत्र के सघन आबादी वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान दिवस के अवसर पर अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए अपना अमूल्य मत देने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिले इस महत्वपूर्ण अधिकार का उपयोग हर मतदाता को मतदान के दिवस अवश्य करना चाहिए जन जागरूकता रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन का उद्घोष किया गया।