विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख कलेक्टर की उपस्थिति में एमसीएमसी का प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रशिक्षण में इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया की मानीटरिंग, पेड न्यूज पर्यवेक्षण पर डाला गया प्रकाश 
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रख मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी का प्रशिक्षण कमेटी के अध्यक्ष तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित किया गया। स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आदर्श आचरण संहिता के दौरान प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभावित दुरूपयोग एवं नियंत्रण हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के कार्यों के संबंध में नामांकित पदाधिकारियों को पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर कौशलेन्द्र सिंह द्वारा सरलतापूर्वक विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल तथा वर्चुअल माध्यम से रिटर्निंग ऑफीसर पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, रिटर्निंग ऑफीसर कोतमा अजीत तिर्की, रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर सुश्री दीपशिखा भगत तथा सदस्य सचिव जन सम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव, सदस्य जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री रानी गलकाटे, सदस्य व जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार कैलाश पाण्डेय एवं अमित शुक्ला उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर कौशलेंद्र सिंह ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से  स्तरीय एमसीएमसी के कार्य, राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट मीडिया एवं सोशल मीडिया की मानीटरिंग, पेड न्यूज का पर्यवेक्षण आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी । प्रशिक्षण में पेड न्यूज के मापदण्ड, आवेदन पत्रों का प्रारूप का रजिस्टर में संधारण आदि के संबंध में जानकारी दी गई।