स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं निगरानी के लिये कंट्रोल रूम स्थापित केन्द्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी

स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं निगरानी के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
केन्द्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी
अनूपपुर। जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को शांति पूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट कड़ी सुरक्षा के बीच शासकीय पालीटेक्निक कालेज अनूपपुर में स्थित विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये स्ट्रांग रूमों में रखी गई है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की सुरक्षा एवं निगरानी सतत रूप से की जा रही है। इसके लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा शासकीय अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई गई है। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा भी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर प्रतिदिन जायजा लिया जा रहा है। स्ट्रांग रूम पर नजर रखने उम्मीदवारों ने भी अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में स्थाई सुरक्षा गार्ड 24 ग् 7 के चक्र में ड्यिूटी पर तैनात हैं। ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल आदि प्रतिबंधित है। स्ट्रांग रूम की लॉगबुक, नियुक्त सुरक्षा का ड्यूटी रजिस्टर, विजिटर रजिस्टर भी संधारित किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी केन्द्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान संभाल रहे हैं। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के भीतर तथा इसके चारों ओर कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।