ईसीआई के निर्देशानुसार हो क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की मैपिंग - एडीजीपी  डी.सी. सागर

 निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्व का, टीम भावना से निर्देषों के अनुरूप करें सम्पादित - कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ

निर्वाचन को दृष्टिगत रख संयुक्त भ्रमण कर कार्यवाहियां सुनिष्चित करें - पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार 

क्रिटीकल एवं वल्‍नरेबल मतदान केन्‍द्रों के मैपिंग संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न 

अनूपपुर I विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए वल्नरेबल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की मैपिंग संबंधी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र यथा अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ की बैठक शनिवार को चरणबद्ध रूप से कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में शहडोल पुलिस जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  डी.सी. सागर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी उपस्थित थे। 
बैठक में शहडोल पुलिस जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  डी.सी. सागर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार वल्नरेबल/क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन की कार्यवाही निर्धारित फार्मेट के अनुसार सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी फरार वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जानकारियों को पुख्ता करने और अपनी ड्यिूटी गुणवत्तापूर्ण सम्पादित करने को कहा। उन्होंने क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के चयन संबंधी मापदण्ड, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर किए जाने वाले उपाय आदि के संबंध में जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों से क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन संबंधी जानकारी ली। उन्होंने क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के मैपिंग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से मैदानी अमले को अवगत कराते हुए बिन्दुवार स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभावार एसडीएम एवं एसडीओपी को अपने सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ बैठक कर क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के मैपिंग का रिव्यू करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रिवेन्टिव डिटेंशन के संबंध में भी मैदानी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्व का होता है। इस कार्य को टीम भावना से किया जाए। उन्होंने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों से मतदान केन्द्रवार विस्तृत जानकारी लेते हुए उस पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार ने क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के मैदानी भ्रमण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्‍यक मार्गदर्शन प्रदान किया तथा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्‍यक कार्यवाहियां किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों को व्यवस्थित सम्पादित करने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी के साथ समन्वय से संयुक्त भ्रमण के निर्देश दिए।