निर्वाचन को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने ईसीआई के निर्देशों का अध्ययन जरूरी-कलेक्टर
स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के संबंध में आरओ, एआरओ, मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से अवगत कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में निर्वाचन अधिकारी तथा राजस्व अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। प्रशिक्षण सह बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोतमा अजीत तिर्की, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय उपस्थित रहे। प्रशिक्षण अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन एवं कौशलेन्द्र सिंह द्वारा दिया गया। बैठक सह प्रशिक्षण में आदर्श आचरण संहिता के पालन तथा निर्वाचन उल्लंघन की कार्यवाही, कानूनी स्थिति, आईपीसी सीआरपी की धाराओं के साथ ही सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही, कानून व्यवस्था, निर्वाचन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, मतदान, मतगणना, नाम निर्देशन, सुविधा एवं सक्षम, सी विजल, इनकोर एप, ईवीएम के सीयू, वीयू और वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया, निर्वाचन प्रारूप आदि प्रक्रियाओं तथा निर्वाचन के दौरान विहित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही आदि के संबंध में प्रकाश डाला गया। बैठक सह प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में निर्वाचन टीम के अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अध्ययन कर दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्वाचन की सभी बिन्दुओं का गहन अध्ययन करने के संबंध में निर्देश दिए।अंत में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा तैयार प्रश्नोत्तर के माध्यम से शंका समाधान किया गया।