स्वीप तथा मतदान केन्द्रों के बुनियादी सुविधाओं व निर्वाचन तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली निर्वाचन नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक

स्वीप तथा मतदान केन्द्रों के बुनियादी सुविधाओं व निर्वाचन तैयारियों के संबंध में
कलेक्टर ने ली निर्वाचन नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न निर्वाचन कार्यों को निष्पादित किए जाने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित निर्वाचन कार्यों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग के नवीन दिशानिर्देशानुसार सम्पादित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का मानीटरिंग सुनिश्चित करते हुए अद्यतन स्थिति रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं को समय पूर्व सुधार कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी 699 बुनियादी सुविधायुक्त मतदान केन्द्रों के फोटोग्राफ के संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक मतदान केन्द्रों की सुविधाओं के कार्य पूर्ण कर संबंधितों से प्रमाण पत्र प्राप्त किए जांए। उन्होंने बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधि किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएमध्वीवीपैट का डिमान्सट्रेशन कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिकाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने रिटर्निंगध्सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्वाचन के प्रत्येक गतिविधि में इंगेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य के मानव संसाधन, माइक्रो आब्जर्वर, प्रशिक्षण, सामग्री प्रबंधन, ईवीएम प्रबंधन, परिवहन, पोस्टल बैलेट/ईडीसी, व्यय लेखा, मीडिया प्रबंधन, संचार प्रबंधन, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप की सघन गतिविधि जरूरी -जिला पंचायत सीईओ बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने विभिन्न आईईसी गतिविधियों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कलस्टर एवं विकासखण्ड स्तर पर स्वीप के तहत फुटबाल मैच प्रतियोगिता आयोजित करने तथा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर गतिविधियों का सघन आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता पर केंद्रित सेल्फी प्वाईंट बनाने तथा स्वीप के अंतर्गत अन्य नवाचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के बुनियादी सुविधाओं के अंतर्गत चिन्हित सुधार कार्यों की समीक्षा करते हुए 30 सितम्बर तक सभी मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।