शा. हाईस्कूल बाड़ीखार के विद्यार्थियों द्वारा दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

शा. हाईस्कूल बाड़ीखार के विद्यार्थियों द्वारा दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित गतिविधिवार जिले में आयोजित किया जा रहा है। शासकीय हाईस्कूल बाड़ीखार के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली तथा जनजागरूकता रैली निकालकर तथा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया।