विधानसभा में उपयोग होने वाले सामग्री दरों के निर्धारण हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न 
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में उपयोग में आने वाले सामग्रियों के संबंध में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के लिए दर निर्धारण के संबंध में चर्चा कर विभिन्न वस्तुओं और सामग्रियों की दर सहित सूची के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन अभियान के बारे में जानकारी दी। बैठक में विधानसभा निर्वाचन के उपयोग के लिए आवष्यक सामग्रियोंध्वस्तुओं की दरों का पुनः निर्धारण के संबंध में निर्णय लिया गया कि वर्तमान बाजार मूल्य का परीक्षण करते हुए दरों का निर्धारण सूचीबद्ध अनुसार किया जाए। कलेक्टर ने मतदाता सूची के विशेष द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन और स्थानांतरण के संबंध में भी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी दी।