निगरानी दलों को सी विजल एप का दिया गया प्रशिक्षण 100 मिनट में होगा समस्या का निराकरण

निगरानी दलों को सी विजल एप का दिया गया प्रशिक्षण
100 मिनट में होगा समस्या का निराकरण
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान आचार संहिता की अनुपालन सुनिश्चित करने एवं आम जनो की शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजल एप बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो सीविजिल एप पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत संबंधी निराकरण 100 मिनटों में किया जायेगा। कलेक्टरेट स्थित नर्मदा सभागार में एफएसटी, एसएसटी दलों को सीविजिल एप का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला ई गवर्नेश प्रबंधक विकास सिंह द्वारा सीविजिल एप से सम्बंधित तकनीकी जानकारियाँ एवं समय सीमा मे निराकरण के प्रावधानो की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि सीविजिल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता एमसीसी उल्लंघन को रिपोर्ट करने का माध्यम है। इसमें झूठे समाचार (फेक न्यूज), पैसे का वितरण, शराबध्ड्रग्स का वितरण, मुफ्त उपहार वितरण, मुफ्त आवागमन, डराना-धमकाना, साम्प्रदायिक द्वेशपूर्ण भाषण, आग्नेयस्त्रों का प्रदर्शन, सम्पति का विरूपण, पेड न्यूज आदि की शिकायत की जा सकती है।
सी विजिल एप के माध्यम से शिकायत निवारण की प्रक्रिया
सी-विजिल एप आपकी चिंता का समाधान है। इस मोबाईल एप से महज 5 मिनट में जागरूक नागरिक द्वारा तस्वीर वीडियो लिया जाना, 5 मिनट में शिकायतों तस्वीरध्वीडियो अपलोड करने का कार्य किया जा सकता है। इसके पश्चात 5 मिनट में जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थित जिला कंट्रोल रूम द्वारा शिकायत को सत्यापन हेतु फील्ड यूनिट को सौंपना, 15 मिनट में फील्ड टीम का स्थल पर आगमन, 30 मिनट फील्ड टीम द्वारा कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना एवं 40 मिनट रिटर्निग ऑफिसर द्वारा स्थिति की जानकारी अपलोड करने की कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यवाही 100 मिनट के अंदर पूर्ण कर दी जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व, समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी पुलिस एवं एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी दल के सदस्य उपस्थित थे।