निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न
अनूपपुर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 की स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुचारू रूप में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले के 86-कोतमा, 87-अनूपपुर, 88-पुष्पराजगढ़ के संवेदनषील मतदान केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। माइक्रो आब्जर्वर चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी रखेंगे। इन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आयोजित बैठक सह प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रेक्षक 86-कोतमा एवं 87-अनूपपुर शेखर विद्यार्थी तथा 88-पुष्पराजगढ़ के निर्वाचन प्रेक्षक एजाज अहमद भट व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह उपस्थित रहे। माईक्रो आब्जर्वर को प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी ने कहा कि चुनाव के पारदर्षिता के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के प्रतिनिधि के रूप में आंख और कान की तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के मुताबिक सुनिश्चित करें। उन्होंने माईक्रो आब्जर्वरों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव में लोकतांत्रिक प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा होने पर बधाई देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में देष के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने का जो मौका माईक्रो आब्जर्वर को मिला है, वह महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी माइक्रो आब्जर्वर को पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान के समय यदि किसी प्रकार का अवरोध आता है, तो उसकी तत्काल सूचना दें। उन्होंने सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन निर्बाध रूप से करें। प्रेक्षक एजाज अहमद भट ने कहा कि सभी माईक्रो आब्जर्वर का कार्य मतदान केन्द्रों की गतिविधियों की निगरानी करना है और जो आयोग का निर्धारित प्रपत्र है, उसके अनुरूप जानकारी भरकर देना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर निगरानी करके रिपोर्ट सौंपे। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह का हस्तक्षेप नही करना है। केवल पूरी प्रक्रिया की सावधानी से निगरानी करते हुए उसके अनुसार अपनी रिपोर्ट तैयार करना है। उन्होंने कहा कि माईक्रो आब्जर्वर अपने दायित्व के महत्वता को समझें। निर्वाचन प्रेक्षकों ने माइक्रो आब्जर्वर के जिज्ञासाओं के भी उत्तर दिए। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने माइक्रो आब्जर्वर के कर्तव्य, मतदान दलों के दायित्व, माकपोल की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।