आओ मिलकर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान कराएं 
गांव-गांव में स्वीप के तहत मतदाताओं से की गई अपील 
अनूपपुर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देश में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम दारसागर, ग्राम तितरीपोड़ी में राशन दुकान में, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत साजाटोला, बेनीबहरा में रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया। गांव-गांव आयोजित किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर संदेश देकर आगामी 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करने के संबंध में प्रेरित किया जा रहा है। ‘‘नही करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान’’, घर-घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो, आओ मिलकर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान कराएं का संदेश ग्राम लेवल अवेयरनेस ग्रुप द्वारा दिया जा रहा है। 
एनएसएस ने गोविंदा में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश 

 


शासकीय महाविद्यालय कोतमा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम गोविंदा में गीतों और मतदाता जागरण स्लोगन के स्टिकेर्स लगाकर ग्राम गोविंदा में  राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई के वालंटियर्स द्वारा घर- घर जाकर  ग्रामीणों से स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण तथा निर्भीक होकर किसी भी प्रकार के प्रलोभन  से प्रभावित हुए बिना मतदान करने हेतु संकल्प पत्र भरवाया गया। एनएसएस वालंटियर्स द्वारा लोकगीतों पर आधारित पैरोडी  माध्यम से मतदान जरूर करने की अपील की गयी। मतदाता जागरूकता हेतु विशेष स्टिकेर्स लगाकर लगाकर ग्रामीणों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।