आज रवाना होगे मतदान दल पालीटेक्निक काॅलेज में तैयारी पूरी 17 नवम्बर को 699 मतदान केन्द्रों में डाले जाएगें मतदान सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान 17 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान के लिए मतदान दलों को 16 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा, जिस हेतु सभी मतदान कार्मिकों को प्रातः 6 बजे सामग्री वितरण स्थल शासकीय पालीटेक्निक कालेज अनूपपुर में उपस्थिति के निर्देष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आषीष वषिष्ठ ने दिए हैं। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिए हैं। सामग्री वितरण के लिए शासकीय पालीटेक्निक कालेज में विधानसभावार पृथक-पृथक व्यवस्था सुनिष्चित की गई है। मतदान दलों के लिए आरक्षित वाहन की पार्किंग भी पृथक-पृथक व्यवस्था पालीटेक्निक कालेज के बाहरी प्रांगण में सुनिष्चित की गई है। मतदान दलों को सुव्यवस्थित सामग्री वितरण के लिए ब्रीफिंग की गई है। 16 नवम्बर को सामग्री लेकर मिलान करने के पष्चात् मतदान दल मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे। मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के दिषानिर्देषन में मतदान दलों की सुविधाओं को दृष्टिगत रख रुकने तथा आवष्यक सामग्रियों की व्यवस्था तथा भोजन, स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था भी सुनिष्चित की गई है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने सामग्री वितरण स्थल की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।