विधानसभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित संपन्न कराने सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था 
अनूपपुर- विधानसभा निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा की सख्त व्यवस्था रहेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी मतदान केन्द्र स्तर पर सुरक्षा बलों की तैनातगी की गई है। 70 निर्वाचन सेक्टरों में सेक्टर अधिकारियों के साथ 2 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 10 कम्पनियां जिले में तैनात की गई है। 620 बिहार पुलिस के जवान भी जिले की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। निर्वाचन के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल के साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) थाना स्तर पर बनाई गई है। कन्ट्रोल रूम स्थापित कर विशेष सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। जिले में बनाए गए 699 मतदान केन्द्रो में विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनातगी की गई है। एसएसटी में 27 व एफएसटी में 9 पुलिस अधिकारी की ड्यिूटी सुनिश्चित की गई है।